ऐसी कौन सी चीजे है, जिन्हें आपको आज ही रसोई घर से निकाल फेंक देना चाहिए
हम अनजाने में या पता ना होने के कारण बहुत सारी बीमारियों को बुलावा दे देते है , जिसका पता हमे काफी बाद में चलता है , ऐसी कौन सी चीजे है, जिन्हें हमे अपने रसोई घर से दूर रखना चहिये या इस्तेमाल नही करना चहिये ,,,
१) एल्युमिनियम फोईल - क्या आपको पता है एल्युमीनियम फॉयल का खाना बनाने के लिए प्रयोग में लाना बहुत सारी बीमारियों जैसे कैंसर आदि को बढ़ावा देता है,
शोध के द्वारा पता चला है की एलुमिनियम फायल का खाना बनाने में प्रयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है|
२) टी बैग्स - सुबह को एक गर्म चाय की प्याली से शुरुआत करना आपको श्याद पसंद हो , पर यदि आप टी बैग्स की चाय का प्रयोग करते है तो , थोडा सावधान हो जाईये , क्यों की ये टी बैग्स जब आप गरम पानी में डालते है तो बहुत सारे लाखो-करोड़ो छोटे-छोटे प्लास्टिक को छोड़ता है, इन पेपर के टी बैग्स में एक रसायन पाया जाता है जिसे एपिकक्लोरोहईडरिन(Epichlorophydrin) कहते है |यह रसायन गर्म पानी में मिलने पर एक खतरनाक रसायन का निर्माण करता है जो कैंसर जैसी बीमारी का कारण बन सकता है|
३) प्लास्टिक के बर्तन- आजकल बाजार में ऐसे बहुत सारे आकर्षक प्लास्टिक के रंग- बिरंगे बर्तन दिखाई दे रहे है ,जिन्हें आप ले तो लेते है पर क्या आपको पता है इन प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग कितना खतरनाक सिद्ध हो सकता है , चाहे वो छोटे बच्चो को दिया जाने वाला लंच बॉक्स ही क्यों न हो|प्लास्टिक गर्म होने के बाद बहुत सारे हानिकारक रसायन छोड़ता है, जो कैंसर का कारण बन सकते है|
इसलिए इन चीजो से दूर रहकर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है|