how to dispose Indian Flag, झंडों का निष्पादन



 *झंडों का निष्पादन*

*Know how to dispose Indian Flag*
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराया गया। स्वाधीनता दिवस पर इस वर्ष देश भर में अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला जब घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
हालांकि स्वाधीनता दिवस के बाद यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि आखिर उन झंडों का निष्पादन कैसे हो।
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान दंडनीय अपराध है। हर वर्ष देखा जाता है कि स्वाधीनता दिवस के बाद बड़ी तादाद में झंडे बिखरे नजर आते हैं।
इस वर्ष *फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 19 जुलाई 2022 को संशोधित किया गया था* और उसमें राष्ट्रीय ध्वज के निष्पादन के नियम लिखे गये।
कोड के मुताबिक जब झंडा फट जाये या खराब हो जाये तो उसे इधर उधर नहीं फेंक सकते। उन्हें आदरपूर्वक एकांत में नष्ट करना होगा। यह आदरपूर्वक झंडे को जलाकर भी किया जा सकता है।
*झंडों को जलाने* के लिए एक सुरक्षित जगह का चुनाव करें। उस जगह को साफ करें। झंडे को चपेत कर रखें। एक आग जलायें और झंडे को लपटों के बीच में रखें। झंडों को बिना तह किये सीधे जलाना अपराध है।
इसके अलावा उन्हें *जमीन में दबाकर* भी निष्पादित किया जा सकता है। इसके तहत सभी कटे-फटे झंडों को लकड़ी के एक बक्से में इकट्ठा करके रख दें। उन्हें चपेत कर बक्से में उचित तरीके से रखना होगा। उस बक्से को जमीन में गाड़ देना होगा। ऐसा करते वक्त कुछ पल का मौन भी रखें।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने