नीम करोरी बाबा जी का धाम (कैंची धाम)

  

कैंची धाम का नाम आजकल बहुत चर्चा में है, क्यों की ऐसे बहुत सारे देश -विदेश के प्रसिद्ध लोग यहाँ के दर्शन कर  चुके है | यह धाम अपनी अलग विशेषता के कारण प्रसिद्ध है, यह मन्दिर है बाबा नीम करोरी का, जिन्हें महाराज के नाम से भी बुलाया जाता है | स्टीव जाब्स  , मार्क जुकरबर्ग से लेकर अनुष्का शर्मा , विराट कोहली जैसे नामचीन सितारे बाबा जी के इस धाम की तारीफ और उनके द्वारा महसूस किये गये अपने अनुभवो को बताते नही थकते |


कैंची धाम बाबा नीम करोरी महाराज का एक आश्रम है, जो उत्तराखंड के नैनीताल- अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग पर पड़ता है| कथाओ के अनुसार बाबा जी को हनुमान जी का अवतार माना जाता है, और ऐसी बहुत सारे चमत्कार है जो बाबा जी के द्वारा किये गये थे |


बाबा जी का असली नाम लक्ष्मण दास था,उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुआ था, वैसे तो उनके भारत में अनेक आश्रम है लेकिन प्रमुख रूप से प्रसिद्ध आश्रम एक  व्रन्दावन में और दूसरा कैंची धाम उतराखंड में  है | 


यदि आप उत्तराखंड के इस आश्रम में जाना चाहे तो , इसके लिए आपको दिल्ली से हल्द्वानी तक की बस पकडनी होगी, और हल्द्वानी से आप किसी भी छोटी टैक्सी से यहाँ पर जा सकते है, यहाँ पर आपको अनेक विदेशी यात्री ध्यान करते हुए मिल जायेंगे , कुछ विदेशी तो कई सालो से अपनी सेवा यहाँ पर दे रहे है |मन्दिर के पास से उत्तराखंड की प्रमुख नदी रामगंगा बहती है, चारो ओर से यह मन्दिर हरियाली से घिरा हुआ है , यहाँ आने पर एक शांति और सुकून तो मिलता ही है , साथ ही साथ प्रकृति की गोद का आनंद भी मिलता है | 

प्रतिवर्ष १५जुन को यहाँ पर बाबा जी के नाम से भंडारा होता है|  स्थानीय लोगो की आस्था के साथ-साथ इस आश्रम में दुनिया के कोने-कोने से भक्तो का जमावड़ा हमेशा रहता है| 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने